सारंगढ़-बिलाईगढ़
विकासखण्ड सारंगढ़ के ग्राम पंचायत देवगांव (पठारीपाली) अंतर्गत आने वाले ग्राम सुवरगुड़ा के कृषकों ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के पुनर्गठन योजना पर आपत्ति जताई है।
कृषकों का कहना है कि शासन द्वारा जारी इस योजना के तहत ग्राम सुवरगुड़ा को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति केड़ार में शामिल किया जा रहा है। इस निर्णय से ग्रामीण कृषकों को धान विक्रय के लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी, जिससे उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
ग्रामवासियों ने बताया कि वर्तमान में वे अपने धान की बिक्री धान खरीदी केंद्र भड़िसार में करते हैं, जो उनके गाँव से नजदीक एवं सुविधाजनक है। यदि ग्राम सुवरगुड़ा को केड़ार समिति में जोड़ा जाता है, तो किसानों को परिवहन, समय और श्रम तीनों में अधिक खर्च उठाना पड़ेगा।
कृषकों ने सामूहिक रूप से प्रशासन से आग्रह किया है कि ग्राम सुवरगुड़ा को यथावत भड़िसार धान खरीदी केंद्र के अंतर्गत ही रखा जाए ताकि किसानों को अनावश्यक परेशानी से बचाया जा सके।




