खैरगढ़ी के खेतों में उम्मीदों की बुवाई : कृषि विभाग ने किया सरसों बीज वितरण, किसानों में दिखा खासा उत्साह
बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरगढ़ी में किसानों के लिए आज का दिन बेहद उत्साह और उम्मीदों से भरा रहा, जब कृषि विभाग की पहल पर किसानों को निःशुल्क सरसों बीज का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में उप संचालक कृषि एवं ग्रामीण विस्तार अधिकारी श्री सौरभ पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे और किसानों को सरसों एवं गेहूं की उन्नत खेती के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान सौरभ पटेल ने किसानों को सरसों और गेहूं की वैज्ञानिक खेती, उन्नत बीज, सही समय पर बोनी, उर्वरक प्रबंधन और सिंचाई तकनीक की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर किसान सही तकनीक से सरसों और गेहूं की खेती करें तो कम लागत में अधिक उत्पादन और बेहतर मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सरसों की खेती से जहाँ किसानों को तेल उत्पादन में आत्मनिर्भरता मिलती है, वहीं गेहूं की फसल से खाद्य सुरक्षा और स्थायी आय सुनिश्चित होती है। कृषि विभाग किसानों को हर स्तर पर तकनीकी सहयोग देता रहेगा ताकि क्षेत्र के किसान आधुनिक खेती की ओर आगे बढ़ सकें। बीज वितरण के साथ-साथ किसानों को फसल रोग नियंत्रण, उन्नत कृषि यंत्रों के उपयोग और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई, जिससे किसान आने वाले समय में अधिक लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में खैरगढ़ी के किसान उपस्थित रहे। और किसान रामलाल राणा, नन्दलाल देहरी, बैद्यनाथ साहू, हरी डनसेना, सम्पत यादव, सुभाष निषाद, दयानिधि गुप्ता, सुधांशु देहरी, कमल गुप्ता, चतुर्भुज गुप्ता, वृन्दावन प्रधान, दुकालू गुप्ता, सम्राट साहू, अनिल गुप्ता, शिवप्रसाद नायक, परदेशी राणा, गोपाल देहरी, एवं अन्य किसानो को बीज वितरण किया गया, बीज मिलने के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। किसानों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से उन्हें खेती में आगे बढ़ने की नई दिशा और आत्मविश्वास मिलता है। कई किसानों ने यह भी कहा कि अब वे पारंपरिक खेती के साथ-साथ सरसों और गेहूं की उन्नत खेती को भी प्राथमिकता देंगे।
ग्राम पंचायत खैरगढ़ी में हुए इस आयोजन से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार और कृषि विभाग किसानों को सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसानों में नई ऊर्जा, नई सोच और नई उम्मीद का संचार हुआ है। किसानों ने कृषि विभाग और उप संचालक सौरभ पटेल का आभार जताया और भविष्य में भी इसी तरह के मार्गदर्शन और सहयोग की अपेक्षा जताई। कुल मिलाकर, खैरगढ़ी में हुआ यह बीज वितरण कार्यक्रम सिर्फ बीज वितरण नहीं, बल्कि किसानों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव साबित हुआ।
किशन चौहान की रिपोर्ट



