बिझवार समाज द्वारा जिला स्तरीय बैठक की सूचना
जिला स्तरीय बैठक सूचना….
आप सभी समाज प्रमुखों, समाज के गणमान्यजनों, युवाओं को सूचित किया जाता है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ बिंझवार समाज की जिला स्तरीय बैठक गोड़वाना भवन सारंगढ़ में दिनांक 23-11-2025 दिन रविवार समय 12:00 को आयोजित की गई है, जिसमें समाज की जिला स्तरीय संगठन पर विस्तार और विचार विमर्श कर गठन किया जाना है, जिसमें आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य है।
आदेशानुसार
सारंगढ़राज बिंझवार समाज, कोठीखोलराज बिंझवार समाज, बरमकेला सरिया बिंझवार समाज, भटगाँव राज बिंझवार समाज, बिलाईगढ़ बिंझवार समाज।
जय जोहार जय बिंझवार 🙏
किशन चौहान की खाश रिपोर्ट



