जनपद पंचायत सारंगढ़ मे मुख्य कार्यपाल अधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संविधान दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

जनपद पंचायत सारंगढ़ मे मुख्य कार्यपाल अधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संविधान दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया आज के ही दिन 26 नवम्बर को मनाया जाता है भारत के संविधान को आज के दिन स्वीकारा गया यह दिवस बाबा साहेब डाँ भीमराव आबेड़कर के योगदान को स्मरण करता है संविधान दिवस नागरिको को एकता, समानता और स्वंतत्रता की भावना अपनाने के लिये प्रेरित करता है जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित जनपद अध्यक्ष श्रीमति म ममता राजीव सिंह ठाकर, शंशि पटेल, श्रीमति प्रतिमा बरिहा, एंव कार्यलीन कर्मचारी उपस्थित रहे.यह हर भारतीय को सम्मान अधिकार स्वाभिमान के साथ जीवन जीने की शक्ति देता हैआइए, हम सभी मिलकर संविधान के मूल्यो की रक्षा करने और देश के प्रति कर्तव्यो का पालन करने का संकल्प ले
किशन चौहान की खाश रिपोर्ट



