ग्राम ठेगाकोट में महालक्ष्मी पुरान कार्यक्रम में पहुचे श्री अरुण गुड्डू यादव जी सासंद प्रतिनिधि, एंव श्रीमति प्रतिमा बरिहा जनपद सदस्य , श्री के. के साहू जी , गोविन्द बरेठ जी युवा पत्रकार , ग्राम पं. गंजाभौना सरपंच श्रीमति छतबाई बरिहा,उप सरपंच अजय साहू , मुरारी चन्द्रा इन सभी ने लक्ष्मी पुरान का श्रवण किया और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना कर ग्रामवासियो एवं क्षेत्रवासियों के लिए सुख, समृद्धि कि कामना किया
महा लक्ष्मी का आशीर्वाद सभी पर सदैव बना रहे
किशन चौहान की खाश रिपोर्ट



