शासकीय उच्च प्राथमिक शाला परसकोल में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन हुआ

शासकीय उच्च प्राथमिक शाला परसकोल में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिला मुख्यालय सारंगढ़ से 12 किलोमीटर दूर शासकीय उच्च प्राथमिक शाला परसकोल , संकुल परसदा बड़े,विकासखंड सारंगढ़ में आज बाल प्रतिभाओं ने अपनी वैज्ञानिक सोच को विज्ञान मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित किया, इस कार्यक्रम को शुभारंभ श्री शैलेश कुमार यादव संकुल प्राचार्य ,श्री चंद्रशेखर चंदन पटेल सरपंच ग्राम पंचायत परसकोल एवं श्री लालसाय निषाद अध्यक्ष SMC के द्वारा मां सरस्वती के पूजन अर्चन कर किया गया | इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने विज्ञान के गुण सिद्धांतों को व्यावहारिक रूप में किस प्रकार अनुप्रयोग किया जाए इसका बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया उक्त मॉडल प्रदर्शनी शाला में पदस्थ विज्ञान शिक्षक श्री विनोद कुमार साहू के कुशल मार्गदर्शन में एवं पदस्थ शिक्षक श्री चूड़ामणि साहू एवं शिक्षिका श्रीमती तुलसी साहू के सहयोग से संपन्न हुआ कार्यक्रम में संकुल के समन्वयक श्री हरिशंकर जायसवाल जी का विशेष सहयोग रहा इस माडल प्रदर्शनी में संकुल से आए विभिन्न स्कूलों के शिक्षक श्री संदीप टंडन श्री धनेश्वर साहू श्री नवनीत सिंह नेताम श्री ठंडा दास मानिकपुरी श्री त्रिलोचन पटेल श्री सुखीराम नौरंगे श्री भगवान दास तेंदुलकर ,शिक्षिका श्रीमती सुनीता साहू,श्रीमती चंद्रिका साहू, श्रीमती सीमा निषाद एवं सेवानिवृत शिक्षक श्री रोहित कुमार पटेल के साथ संकुल के सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने चढ़कर भाग लिया तथा गांव के गणमान्य नागरिक श्री धनसाय साहू ,महेश राम साहू सुखनंदन पटेल,सुंदरलाल नौरंगी त्रिनाथ श्रीवास,अरुण सोनवानी, दिलीप सोनवानी उपस्थित रहे कार्यक्रम में उपस्थित राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्री महेत्तर लाल देवांगन एवं विकासखंड सारंगढ़ से उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्री हेमंत साहू जी के द्वारा बच्चों की प्रदर्शन की सराहना किया गया श्री भागीरथी यादव smc उपाध्यक्ष के द्वारा कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया गया| उक्त मॉडल प्रदर्शनी में कुमारी अंजू साहू के द्वारा बनाया गया लेजर सिक्योरिटी सिस्टम प्रथम स्थान पर, मयंक महिलांगे का ऑटोमेटिक वॉटर डिस्पेंसर द्वितीय स्थान पर और कुमारी शबनम का जल चक्र तृतीय स्थान पर रहा शासकीय स्कूल द्वारा आयोजित इस माडल प्रदर्शनी की सराहना शिक्षक श्री पवन साहू(ms खजरी) एवं शिक्षक श्री नंदकुमार साहू(ms टडीपार)के द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र एवं छात्राएं उत्साहित एवं प्रसन्नता से प्रफुललित दिखे इस प्रकार से यह विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का कार्यक्रम आयोजित हुआ |
किशन चौहान की खाश रिपोर्ट



